Rajasthan
बाप रे इतनी बड़ी मूछें! इनके सामने दो मंजिला मकान भी पड़ जाए छोटा, लंबाई 32 फीट,

मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी हो, नहीं तो नहीं हो. यह एक फिल्म का डायलॉग है. लेकिन यह फिल्मी डायलॉग को बीकानेर के इस व्यक्ति पर एक दम सटीक बैठता है. बीकानेर के गिरधर व्यास की मूछें इतनी लंबी है कि दो मंजिला मकान भी छोटा पड़ने लगता है.