Rajasthan
Congress spokesperson Kheda’s verbally attack on PM Modi | कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बार-बार राजस्थान हो, किराए पर घर क्यों नहीं ले लेते
जयपुरPublished: Oct 02, 2023 08:24:52 pm
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, गहलोत के जाल में फंस गए हैं प्रधानमंत्री मोदी
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर निशाना साधा है। सोमवार को जयपुर आए खेड़ा ने पीसीसी वॉर रूम में कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आते हैं इससे अच्छा है कि वे अपने लिए यहां पर किराए का घर लें-लें पिछले डेढ़ महीने में 10वीं बार राजस्थान आ चुके हैं और 5 अक्टूबर को भी 11वीं का राजस्थान आएंगे, प्रधानमंत्री के घर का जो किराया होगा वो हम दे देंगे।हम उन्हें यहां अच्छी सी कोठी किराए पर लेकर देंगे, प्याज की कचोरी खिलाएंगे, रसगुल्ला खिलाएंगे दाल बाटी चूरमा खिलाएंगे और भाषण सुनेंगे। शर्त यही होगी जो कुछ भी बोले सच बोले।