अब दुनिया देखेगी… भीलवाड़ा के इस कलाकार की कला, जापान के कई शहरों में होगी प्रदर्शित

रवि पायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के रहने वाले कलाकार दिनेश सोनी ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. अब आने वाले दिनों में भीलवाड़ा की कलाकृतियां जापान के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शित होंगी. भीलवाड़ा के शास्त्री नगर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिनेश सोनी की पिछवाई और मांडना कला प्रदर्शनी इंडियन फोक आर्ट एंड टेक्सटाइल के नाम से आगामी दिनों में जापान के ओसाका, कोबे, टोक्यो, नारा शहरों में लगेगी.
जापान के भारतीय दूतावास के सहयोग से भारत की पिछवाई और मांडना कला प्रदर्शित होगी. यह कला श्रीनाथ जी और राधाकृष्ण की पिछवाईयां कलाकार भीलवाड़ा शहर के रहने वाले दिनेश सोनी ने बनाई हैं. इसको लेकर आगामी 19 अक्टूबर तक सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले कला प्रेमी और शोधार्थी पिछवाई की तकनीक और विषयों पर काम करेंगे. साथ ही नए शोधार्थी कला को जानेंगे.
पिछवाई कला का इतिहास
भीलवाड़ा के रहने वाले कलाकार दिनेश सोनी ने कहा कि पुष्टिवान वल्लभ संप्रदाय की पिछवाई चित्रकारी ही मैं करता हूं. 15 साल की उम्र से मैं यह कलाकारी करते हुए आ रहा हूं. मुझे करीब 30 साल हो गए हैं. मैंने यह कला अपने पिताजी से सीखी है. यह कला 4 फुट से 15 फुट तक की की जा सकती है. मुख्य रूप से यह कलाकृति कॉटन के कपड़े पर की जाती हैं. इसकी उम्र करीब 80 साल होती हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 23:08 IST