नए कलेक्टर महावीर प्रसाद ने संभाली कोटा की कमान, बोले कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

शक्ति सिंह/कोटा. अब कोटा की कमान नए कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा संभालेंगे. महावीर प्रसाद की ज्यादातर पोस्टिंग जयपुर ही रही है उन्होंने पहली बार कोटा का पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की इस दौरान मीडिया से बातचीत में कलेक्टर महावीर प्रसाद ने कहा की कोचिंग गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाएंगे. गाइड लाइन की पालना में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महावीर प्रसाद ने कहा कि जोइनिंग के साथ ही अधिकारियों से कोटा के बारें में जानकारी ली है. कोटा में स्टूडेंट्स का बहुत बड़ा समूह है. जो कोचिंग भी करते हैं और कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी भी करते हैं.
गाइड लाइन का सख्ती से होगा पालन
उन स्टूडेंट्स को सुविधा के लिए अधिक प्रयास करेंगे. कोचिंग संस्थानों में गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोटा में करोड़ों के विकास कार्य हुए है. नगर निगम युआईटी व लोकल एडमिस्ट्रेशन के साथ मिलकर आगे भी प्रयास करते रहेंगे. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक आसानी से पहुंचाने के बारें में चर्चा की है, ताकि लोग को लाभ मिल सकें. आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां जारी है.
अधिकारियों के लगातार हो रहे ट्रांसफर
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सरकार लगातार फील्ड अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है. मंगलवार रात को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कोटा कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर का ट्रांसफर राजस्थान राज्य भंडारण निगम के एमडी पद पर किया और IAS महावीर प्रसाद मीणा को कोटा कलेक्टर लगाया है.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 15:22 IST