2 Pakistani soldiers and 2 terrorists killed in clash | पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो सैनिकों और आतंकियों की मौत
नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 05:10:36 pm
Clash Between Pakistani Army And Terrorists: पाकिस्तान में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं।
Clash between Pakistani army and terrorists
पाकिस्तान को लंबे समय से ऐसे देश के रूप में जाना जाता रहा है जो आतंकवाद को पनाह देता है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। पाकिस्तान में पिछले करीब दो साल में आतंकी गतिविधियों में काफी इजाफा देखने को मिला है। देश में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले सामने आते हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमलों के सबसे ज़्यादा मामले देखने को मिलते हैं। पिछली रात ऐसे ही दो मामले देखने को मिले जब पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।