Entertainment

124 करोड़ में बनी फिल्म, विवादों के बाद भी हुई ब्लॉकबस्टर, कमाए 3145 करोड़, ठुकराकर आज भी पछताते होंगे शाहरुख खान!

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन, अभिनेता के फैंस के दिलों में आज भी वह जिंदा हैं. इरफान खान उन स्टार्स में से थे, जिनका बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी बोलबाला था. उन्होंने इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई और जुरासिक वर्ल्ड जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में दीं. इरफान खान की अदाकारी के भारतीय दर्शक ही नहीं, इंटरनेशनल दर्शक भी फैन थे. ऐसी ही उनकी एक फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी, जिसके नाम का डंका ऑस्कर्स में भी बजा था.

ग्लोबल स्टार की ये फिल्म 124 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसके टाइटल पर खूब विवाद हुआ था. हालांकि, ढेरों विवादों के बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने 3145 करोड़ का कलेक्शन करके सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में एक या दो नहीं, कई और नेशनल और इंटरनेशनल स्टार नजर आए थे. इनमें देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, अनिल कपूर और मधुर मित्तल जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है.

23 जनवरी 2009 को रिलीज हुई ये फिल्म भारत में ही नहीं दुनियाभर में तारीफें बटोरने में कामयाब रही थी और इंटरनेशनल लेवल पर इसे पहचान मिली थी. फिल्म को डैनी बोयेल ने डायरेक्ट किया था. बता दें, फिल्म में पहले अनिल कपूर वाला रोल (प्रेम कुमार) शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. शुरू में सुपरस्टार इस फिल्म को करने के लिए तैयार भी थे. उन्होंने डायरेक्टर के साथ स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन, बाद में उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया. क्योंकि, उन्हें प्रेम का रोल काफी मतलबी और धोखेबाजी वाला लग रहा था.

Irrfan Khan, Slumdog Millionaire, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Slumdog Millionaire, Irrfan Khan Slumdog Millionaire, Irrfan Khan blockbuster movies, Slumdog Millionaire cast, why shah rukh khan said no to Slumdog Millionaire, dev patel, freida pinto, anil kapoor, Slumdog Millionaire anil kapoor, Slumdog Millionaire frieda pinto, Slumdog Millionaire dev patel, Slumdog Millionaire ott, Slumdog Millionaire director, Slumdog Millionaire inspiration, Slumdog Millionaire was inspired by, Slumdog Millionaire meaning, Slumdog Millionaire box office, Slumdog Millionaire trailer, Slumdog Millionaire songs, irrfan khan hollywood, irrfan khan movies, irrfan khan last movie, entertainment news, bollywood news

स्लमडॉग मिलेनियर में इरफान खान ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

2010 में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के प्रमोशन के दौरान इसका खुलासा किया था. शाहरुख ने जॉनथन रॉस के चैट शो में इस पर चर्चा करते हुए कहा था- ‘डैनी और मैं अच्छे दोस्त हैं, हमने एक फिल्म में कुछ काम भी किया. मैं फिल्म में काम करना चाहता था, क्योंकि टॉपिक बहुत इंटरेस्टिंग था. लेकिन, मैंने इसे करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि इसके होस्ट का रोल थोड़ा चीट टाइप का था.’ गौरतलब है कि शाहरुख खान क्विज बेस्ड रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर चुके थे, इसलिए स्लमडॉग मिलेनियर के डायरेक्टर इस रोल में उन्हें लेना चाहते थे.

Tags: Bollywood, Entertainment, Irrfan Khan, Oscar, Shah rukh khan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj