2 साल पहले करता था डिलीवरी ब्वॉय का काम, अब नीदरलैंड्स के लिए मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका को रौंदा
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच खेल गया. इस मैच में भी नीदरलैंड्स ने पिछले साल की तरह साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स स्कॉट ने शानदार पारी खेली. उन्होंनें मुकाबले में कुल 78 रन बनाए. इसके अलावा नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरन ने शानदार बॉलिंग करते हुए कुल 2 विकेट झटके. बता दें कि कोविड के समय पॉल मीकेरन डिलीवरी ब्वॉय का काम किया करते थे. इस मुकाबले के बाद उनका पुराना ट्वीट वायरल होने लगा.
पॉल मीकेरन वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोविड के समय आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम किया था. उस दौरान उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. जो अब काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था,” मुझे आज क्रिकेट खेलना चाहिए. लेकिन सर्दी के मौसम को गुजारने के लिए मैं आज उबर इट्स के लिए डिलीवर कर रहा हूं. समय कितना तेजी से बदल रहा है. लोग हंसते रहे.” साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद लोग इसी ट्वीट को याद कर रहे हैं.
World Cup: इंग्लैंड को मिल सकता है हार से छुटकारा, विस्फोटक ऑलराउंडर वापसी को तैयार, कोच ने दिया बड़ा अपडेट
मीकेरन ने झटके दो विकेट
पॉल वैन मीकेरेन ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सबसे पहले फॉर्म में चल रहे एडेन मार्कराम को 1 रन पर आउट किया. इसके बाद गेंदबाज मार्को जेनसन पॉल का शिकार हुए. मार्को जेनसन 25 गेंदें खेलकर सिर्फ 9 रन ही बना सके. मीकेरन के अलावा लौगन वैग बीक ने 3 विकेट झटके. बीक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज का विकेट चटकाया.
कप्तान एडवर्ड की ने खेली धमाकेदार पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने बेहद शानदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की. 140 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी टीम के लिए एडवर्ड ने अर्धशकीय पारी ने स्कोर को 200 रन पार पहुंचाया. 8वें विकेट के लिए वान डर मर्व के साथ कप्तान ने 64 जबकि 9वें विकेट के लिए ए डट्ट के साथ 41 रन की अटूट साझेदारी कर स्कोर 245 रन तक पहुंचाया. नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
.
Tags: Netherland, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 17:27 IST