Earthquake of magnitude 5.2 shakes Guam | गुआम में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 तीव्रता

Earthquake In Guam: भूकंप के मामलों पर गौर किया जाए तो दुनियाभर में ये बढ़ रहे हैं। आज गुआम में भूकंप का मामला सामने आया है।
भूकंप के मामले आजकल हर दिन सामने आ रहे हैं और पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। भूकंप के मामलों में सिर्फ इजाफा ही हो रहा है, कमी नहीं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया मामला जुड़ गया है। यह भूकंप गुआम (Guam) में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। यह भूकंप गुआम के यीगो (Yigo) गांव से 146 किलोमीटर ईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, बुधवार, 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 41 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी गुआम में आए इस भूकंप की पुष्टि की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुआम एक आइलैंड है जो अमेरिका (United States Of America) के अधीन आता है।