Entertainment
shahrukh khan jawan box office collection sunday day 46 earn splendid | Jawan Box Office: संडे को ‘जवान’ की सुनामी रही बरकरार, 46वें दिन कलेक्शन में आया उछाल

मुंबईPublished: Oct 22, 2023 03:34:14 pm
Jawan Box Office Collection Day 46: ‘जवान’ का संडे कलेक्शन सामने आ गया है और फिल्म की एक बार कमाई अति उत्तम हो गई है।
शाहरुख खान की जवान ने संडे को भी शानदार कमाई की है
Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए 46 दिन हो चुके हैं अब जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने वाली है पर फिर भी जवान का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है शाहरुख खान के फैंस अभी भी उनकी फिल्म को देखने थिएटर जा रहे हैं जवान की कमाई भले ही करोड़ों से घटकर लाखों में हो रही हो पर फिर भी जवान की रफ्तार बनी हुई है ऐसे में संडे को यानी 22 अक्टूबर रिलीज के 46वें दिन जवान ने क्या कलेक्शन किया है उसके आंकड़ें Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड की रिपोर्ट में जारी कर दिए हैं तो बताते है कि जवान ने संडे को शानदार कमाई की है।