Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों को टिकट, 43 नामों में केवल 2 नए चेहरे

जयपुर. राजस्थान विधानसभा को अब सिर्फ एक महीना ही बचा है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) जैसी तमाम पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने लगी है. कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची (Congress Candidate Second List) जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों समेत 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. सीएम अशोक गगहलोत (CM Ashok Gehlot) के करीबी प्रमोद जैन भी भरोसा जताया गया है. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और गोविंद राम मेघवाल समेत कई मंत्रियों को पार्टी ने टिकट दिया है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की 43 नामों की लिस्ट में केवल दो नए चेहरे शामिल किए गए है. सोजत से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी नया चेहरे के रूप में मैदान में उतरेंगे. वहीं रामगढ़ से मौजूदा विधायक सफिया का टिकट काटकर पति जुबेर खान को टिकट दिया गया है. बता दें जुबेर खान पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं.
दूसरी सूची में राजस्थान कांग्रेस की तिगड़ी का टूटा साथ
राजस्थान कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद राजेंद्र यादव, लालचंद कटारिया और उदयलाल आंजना की तिगड़ी का साथ टूट गया है. मंत्री राजेंद्र यादव और उदयलाल आंजना को टिकट मिल गया हैं, लेकिन मंत्री लालचंद कटारिया को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है. इन तीन नेताओं की जोड़ी सियासी गलियारों में चर्चित रही है. अमूमन साथ रहने वाले ये नेता कांग्रेस की सूची में साथ नहीं रह पाए. झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है. सियासी गलियारों में इन दिनों लालचंद कटारिया के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं भी तेज है. ऐसे में इस लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से सियासी प्रेषकों की दिलचस्पी बढ़ गई है.
इन मंत्रियों को मिला टिकट
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गहलोत मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों में गोविंद राम मेघवाल, बुलाकी दास कल्ला, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र सिंह यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, परसादी लाल मीणा, सुखराम बिश्नोई, अर्जुन बामनिया, उदय लाल आंजना, रामलाल जाट और प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया गया है.
.
Tags: Assembly election, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan Congress
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 07:09 IST