शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, खीर का भोग लगाए इस समय, दान-पुण्य से मिलेगा विशेष फल

शक्ति सिंह/कोटा. हिन्दू धर्म में हर माह आने वाली पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इन सभी पूर्णिमाओं से शरद पूर्णिमा को विशेष कल्याणकारी माना गया है. शरद पूर्णिमा की चांदनी में खीर भोग लगाना बहुत लाभदायक होता है. लेकिन इस शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगने पर इस दिन लगने वाले खीर के भोग को लेकर लोग असमंजस में है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले जिससे आप खीर का भोग लगा सकते है.
ज्योतिषाचार्य मुकेश जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा बेहद ही बलवान रहता है. चंद्रमा की सतह पर सूर्य की पूर्ण किरणें पड़ती है तो उसे पूर्ण चंद्र कहते हैं. चंद्रमा जल तत्व का कारक होता है. मानव शरीर में 70% तक जल होता है मानव जीवन में चंद्रमा ही सबसे ज्यादा प्रभावित करता है चंद्रमा ही मन को सुखी और दुखी करता है. चंद्रमा ब्लड सरकुलेशन का भी कारक है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी में अगर हम कुछ देर के लिए बैठते हैं तो मानसिक संतुलन, ब्लड सर्कुलेशन, हार्ट अटैक, डिप्रेशन इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है.
ग्रहण पर कब लगाए खीर का भोग
शरद पूर्णिमा के दिन रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर का भोग लगाते हैं. पानी के अंदर खीर रखकर इस दिन लगातार चंद्रमा से पॉजिटिव किरण है आती है जो की खीर में समाहित हो जाती है और उसे खीर को जब हम ग्रहण करते हैं तो उसे ब्लड सर्कुलेशन डिप्रेशन और कई तरह की बीमारियां ठीक होती है. लेकिन इस बार शरद पूर्णिमा की रात पर चंद्र ग्रहण लग रहा है जिस वजह से रात में चंद्रमा से आने वाली किरणे नकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तन हो जाती है इस वजह से ना ही चंद्रमा की रोशनी में बैठना है और ना ही रात में खीर का भोग लगाना है. शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा 8 दिन तक बलवान रहता है. ऐसे में शरद पूर्णिमा के 1 दिन पहले की रात और 2 दिन बाद की रात में खीर का भोग लगा सकते हैं इन रातों में भी चंद्रमा का प्रभाव रहता है.
चंद्र ग्रहण से होने वाले मानव जीवन पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण में मानव जीवन का बहुत बड़ा महत्व है सूर्य और चंद्रमा से सबसे ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी मानव जीवन को मिलती है. परंतु ग्रहण के समय में सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है. चंद्रमा से जो पॉजिटिव किरणें पृथ्वी पर आती है वह आना बंद हो जाती है. इसलिए उसे समय पर सभी लोगों को भगवान की आराधना करनी चाहिए ताकि वह प्राण ऊर्जा ईश्वर से मनुष्य को प्राप्त हो सके.
डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!
चंद्र ग्रहण के समय करें दान पुण्य
चंद्र ग्रहण के समय पर लोगों को दान पुण्य करना चाहिए इस समय पर किया गया दान अनंत फलदाई होता है. चंद्र ग्रहण के समय मंत्र साधना करने से मनोकामना पूर्ण होती है. चंद्र ग्रहण के समय कंबल का दान देने से राहु और केतु का नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है, ग्रहण के समय मनुष्य अपने वजन के बराबर अगर अनाज का दान करता है तो जीवन में आने वाली अनेक प्रकार की विपत्तियां और बाधाये मनुष्य के जीवन से दूर हो जाती है.
जमीन के अंदर फलता है ये वेजिटेरियन मटन, सेहत के साथ इनकम में भी फायदेमंद
इन मंत्र का करें जाप: ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप कर सकते हैं ओम नमः शिवाय का जाप कर सकते हैं .
.
Tags: Chandra Grahan, Dharma Aastha, Lunar eclipse, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 06:48 IST