Suvidha Candidate App: Offline Nomination Filing Made Easy | विधानसभा चुनाव के लिए सुविधा कैंडिडेट ऐप से घर बैठे करें नामांकन, जमानत राशि का दस्तावेज भी अपलोड करें

जयपुरPublished: Oct 30, 2023 10:40:06 am
तूंगा (देवगांव). चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी चुनावी सभा या फिर प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति लेने में होती है। इसके लिए समर्थकों को कई बार कार्यालय के चक्कर भी काटने पड़ते है। तब जाकर उन्हें चुनावी सभा एवं निर्धारित जगहों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने की अनुमति मिलती है।
Suvidha Candidate App : Assembly election candidates can file offline nomination from home using Suvidha Candidate app
तूंगा (देवगांव). चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी चुनावी सभा या फिर प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति लेने में होती है। इसके लिए समर्थकों को कई बार कार्यालय के चक्कर भी काटने पड़ते है। तब जाकर उन्हें चुनावी सभा एवं निर्धारित जगहों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने की अनुमति मिलती है। इस बार निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई बदलाव किए हैं। इसके तहत प्रत्याशियों को इस बार सभा, प्रचार सामग्री लगाने को जगह चिन्ह्ति करने की अनुमति को लेकर निर्वाचन विभाग कार्यालय के ज्यादा चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग ने अबकी बार सुविधा एप लॉन्च (Suvidha Candidate App) किया है। इसके माध्यम से प्रत्याशी सभा करने की अनुमति आदि के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद विभाग नियमानुसार ऑनलाइन ही अनुमति पत्र जारी कर देगा।