Two Vehicle Thieves Arrested, Power Bike Recovered – शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पावर बाइक बरामद

नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुर. नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पावर बाइक बरामद की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उनसे वाहन चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपी साहिल उर्फ बल्ला (21) मूलत: मनोहरपुर हाल शास्त्री नगर में किराए से रह रहा है। वहीं उसका साथी ईस्माइल (24) भट्टा बस्ती निवासी है। उनके कब्जे से चोरी की एक पावर बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पूर्व में वाहन चोरी के अन्य मामलों में वे गिरफ्तार हो चुके हैं। वाहन चोरी व लूट के मामलों में दोनों आदतन अपराधी बताए जाते हैं। दोनों ने ही शहर के विभिन्न थाना इलाकों से वाहन चोरी की कई वारदात कबूली है।
ये रहे टीम में
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर (द्वितीय) धर्मेंद्र सागर, सहायक पुलिस आयुक्त (वृत्त कोतवाली) मेघचंद मीणा, नाहरगढ़ रोड थाना एसएचओ मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल मनोज कुमार, संदीप सिंह टीम में शामिल रहे।