दीपावली पर पांच दिन तक ट्रैफिक रूट में बदलाव, बाजार में भारी वाहनों की रहेगी नो-एंट्री

राहुल मनोहर/सीकर. शहर में धनतेरस से भैया दूज तक सीकर शहर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा. दीपावली की शाम को मुख्य मार्केट में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. भारी वाहनों के लिए सभी रूट डाइवर्ट किए जाएंगे.
ट्रैफिक इंचार्ज हेमराज ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव पर्व पर शहर के मुख्य बाजार- जाट बाजार, सुभाष चौक, तबेला बाजार, घंटाघर, चिरंजी पनवाड़ी की गली, डाक बंगला, बस डिपो, सालासर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लोगों का काफी आवागमन रहेगा. इसके चलते ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
तापड़िया बगीची, अजमेर बस स्टैंड सालासर बस स्टैंड से नानी गेट, कोतवाली रोड, फतेहपुरी गेट, गणेशजी मंदिर से फोर व्हीलर व भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. सालासर बस स्टैंड से आने वाले फोर व्हीलर वाहन चांदपोल गेट, दूजोद गेट से रामलीला मैदान, राणी सती रोड, अंबेडकर सर्किल होते हुए बजरंग कांटा व बस डिपो पहुंचेंगे. दीपावली के दिन शाम 5 बजे से देर रात तक तापड़िया बगीची, सालासर बस स्टैंड, फतेहपुरी गेट, कोतवाली रोड, अजमेर बस स्टैंड से जाट बाजार व शहर के परकोटे में आने वाले फोर व्हीलर व टू-व्हीलर वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी. दीपावली के दिन शाम 5 बजे से शहर के मुख्य मार्केट में बनी गलियों पर भी बैरिकेडिंग कर दी जाएगी. बजरंग कांटा से कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, सालासर बस स्टैंड की तरफ व बजरंग कांटा से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोज की तरह ही सुचारू रहेगा.
.
Tags: Bihar News, Diwali, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 18:43 IST