Entertainment
‘आदिपुरुष’ में 100% गलती पर बोले मनोज मुंतशिर, लिखे थे छपरी डायलॉग, अब कहा- ‘धर्म को जानबूझकर…’
06
‘आदिपुरुष’ को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, जिसमें कृति सैनन, प्रभास और सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया है. फिल्म मेकर्स ने भारी आलोचना के बाद बयान में कहा था कि वे मुख्य किरदारों के लुक्स पर फिर से काम करेंगे जो पौराणिक महाकाव्य रामायण के किरदार भगवान राम, रावण, भगवान हनुमान और माता सीता से प्रेरित हैं. बता दें कि ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म का बजट 500 से 700 करोड़ रुपये के बीच था, लेकिन इसका कलेक्शन 392.7 करोड़ रुपये तक सिमट कर रह गया. फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई थी.