Rajasthan Police Crime News – मानसिक रोगी समझकर रखा युवती को, इतनी शातिर निकली की पुलिस बुलानी पड़ गई… अब दो जिले तलाश रहे

पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा।
जयपुर
दौसा के लालसोट में संदिग्ध हालात में पकड़ी गई एक युवती को जयपुर के जवाहर नगर स्थित एक एनजीओ ने अपने यहां शरण दी लेकिन वह एनजीओ से फरार हो गई। जबकि वह मानसिक रुप से बीमार थी।
लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग गई वह भी खिड़की तोड़कर। उसकी तलाश की गई और वह नहीं मिली तो जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पहले दौसा में पकडी गई थी और उसके बाद उसे जयपुर भेजा गया था। जयपुर में उसका इलाज भी चल रहा था और देखभाल भी की जा रही थी। लेकिन इस बीच वह टाॅयलेट की खिड़की तोडकर फरार हो गई।
पुलिस और एनजीओ को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ फिर से ज्यादती नहीं हो जाए। इस कारण जयपुर से लेकर दौसा तक उसकी सर्च की जा रही है। उसके फोटो सर्कुलेट किए गए हैं पुलिस थानों में ताकि पुलिस उसे सर्च कर सके। पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा।