Rajasthan
Rajasthan Assembly Session congres, BJP made strategy | जयपुर में तीन परकोटे और तीन बाहरी क्षेत्रों में हार- जीत का अंतर रह सकता हैं कम

जयपुरPublished: Dec 02, 2023 07:12:33 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे और इसी के साथ ये भी सामने आ जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके पास आएगी।
राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे और इसी के साथ ये भी सामने आ जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके पास आएगी। अभी तो कांग्रेस और भाजपा अपने अपने हिसाब से आकलन कर रहे है और वोटों के जोड बाकी में लगे है। जयपुर के परकोटे की तीन और बाहर की तीन सीटों को लेकर कांग्रेस और भाजपा नजदीकी मुकाबला मान रहे हैं हालांकि वैसे दोनों दल अपनी अपनी जीत के दावे भी कर रहे है।