Cheating of Rs 2.5 crore in the name of investment in business, Presid | व्यापार में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी, फोर्टी के यूथ विंग का अध्यक्ष गिरफ्तार
जयपुरPublished: Dec 04, 2023 10:27:05 pm
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऊंचे रसूखात बताकर और कई कंपनियों का मालिक बताकर एक व्यापारी से ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है।
व्यापार में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी, फोर्टी के यूथ विंग का अध्यक्ष गिरफ्तार
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऊंचे रसूखात बताकर और कई कंपनियों का मालिक बताकर एक व्यापारी से ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। मानसरोवर थाना पुलिस ने जांच करने के बाद ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फोर्टी के यूथ विंग का अध्यक्ष हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में न्यू लाइट कॉलोनी टोंक रोड निवासी शैलेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 में श्याम नगर थाने में महिमा एलाईट स्वेज फार्म सोडाला निवासी धीरेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपी धीरेन्द्र सिंह ने खुद का नामी व्यापारी बताते हुए कहा कि उसकी कई कंपनियां और श्याम नगर में एक होटल है। जिसमें वह और उसकी पत्नी सोनम कंवर शेयर एवं निदेशक के पद पर कार्यरत है। धीरेन्द्र और सोनम कंवर ने पीड़ित को निवेश करने और मोटा मुनाफा करने का झांसा देकर ढाई करोड़ रुपए का निवेश करवा लिया। यह पैसा एक साल के लिए दिया गया था। शैलेन्द्र मोदी ने बेटे जय मोदी के स़डक हादसे में गंभीर रुप से घायल होने पर पैसे मांगे तो देने से मना कर दिया और उन्हें ऑफिस से निकाल दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी धीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।