National
Climate change: Hot days get doubled in India with increase in rain | जलवायु परिवर्तनः भारत में बढ़ी गर्मी, बारिश में भी इजाफा

Climate Change Effect In India: भारत भी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। जलवायु परिवर्तन का देश पर काफी असर पड़ रहा है।
मंगलवार को दुबई (Dubai) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के जलवायु सम्मेलन में वर्ल्ड मेटेरोलॉजिकल ऑर्गेनाइज़ेशन की रिपोर्ट जारी की गई। ‘द ग्लोबल क्लाइमेट 2011-2020 – एडिकेड ऑफ एक्सीलिरेटिंग क्लाइमेट चेंज’ की रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं, वो चिंतनीय हैं। इस रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के चलते भारत (India) में बीते दशक में गर्मी में औसत से ज़्यादा इजाफा देखने को मिला है। सिर्फ गर्मी ही नहीं, भारत में बारिश में भी इजाफा हुआ है। साल 2011-20 के दशक को भारत के लिए अब तक का सबसे ज़्यादा गर्म दशक बताया गया है।