Ismail Haniyeh asks for help from Pakistan amid Israel-Hamas war | इज़रायल से जंग के बीच हमास के चीफ ने लगाई पाकिस्तान से मदद की गुहार

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हमास के चीफ इस्माइल हनियेह ने पाकिस्तान से मदद की गुहार लगाईं है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध से शुरू में इज़रायल को नुकसान हुआ, लेकिन इज़रायली सेना की कार्रवाई शुरू होते ही गाजवासियों पर जैसे मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। अब तक गाज़ा में 17,177 फिलिस्तीनियों की इस युद्ध की वजह से मौत हो चुकी है। साथ ही गाज़ा के 46,000 फिलिस्तीनी इस युद्ध में घायल भी हुए हैं। वहीं वेस्ट बैंक इलाके में 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,365 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इस युद्ध की वजह से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों की संख्या तो काफी ज़्यादा है। हमास के भी कई लोग इस युद्ध में मारे जा चुके हैं। इसी बीच हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) ने पाकिस्तान (Pakistan) से मदद की गुहार लगाईं है।