प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा: सामरिक साझेदारी और विकास पर जोर

Last Updated:March 12, 2025, 14:20 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस दौरे पर 500 मिलियन मॉरीशस रुपयों की परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम से मुलाकात कर सामरिक साझेदारी को उन्नत करने का निर्णय लिया.
मॉरीशस के पीएम के साथ पीएम मोदी.
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में 500 मिलियन रुपयों की परियोजनाओं की घोषणा की.भारत और मॉरीशस के बीच सामरिक साझेदारी को उन्नत करने का निर्णय लिया गया.मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा.
मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के लिए एक मुक्त, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर उनकी साझा प्राथमिकता है. राजधानी पोर्ट लुइस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समुदाय विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में 500 मिलियन मॉरीशस रुपयों की नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. अगले पांच वर्षों में मॉरीशस के 500 सरकारी कर्मचारियों को भारत में प्रशिक्षण दिया जाएगा. हमने यह भी तय किया है कि आपस में व्यापार स्थानीय मुद्रा में किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ भी वार्ता की, ताकि दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को उन्नत सामरिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है. हमनें यह भी तय किया कि भारत मॉरीशस में नया संसद भवन बनाने में सहयोग करेगा. यह मॉरीशस को ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ से एक उपहार होगा.
बनेगी उन्नत सामरिक साझेदारी प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में X पर लिखा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के खास मौके पर, मुझे अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम से मिलने का अवसर मिला और हमने भारत-मॉरीशस दोस्ती पर विस्तार से चर्चा की. हमने हमारी साझेदारी को उन्नत सामरिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि हमने यह भी चर्चा की कि हम किस प्रकार से बुनियादी ढांचा, आवास, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं. इसके अलावा, हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्षमता निर्माण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाना चाहते हैं.”
मंगलवार को, पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस मिनी इंडिया जैसा है.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस केवल एक साझीदार देश नहीं है, बल्कि “हमारे लिए, मॉरीशस परिवार जैसा है!” उन्होंने कहा कि यह रिश्ता इतिहास, धरोहर और मानवता की भावना में गहरे और मजबूती से निहित है.
कार्यक्रम की शुरुआत में मोदी ने रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड सौंपे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत ने मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों की सातवीं पीढ़ी को भी ओसीआई कार्ड देने का निर्णय लिया है.
पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मानमॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं, जो भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, और रामगुलाम के अनुसार, मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पांचवे विदेशी नागरिक हैं.
First Published :
March 12, 2025, 14:20 IST
homeworld
मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी, ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ की ओर से की उपहारों ही बारिश