She News-Gomti dedicated to cow service, takes fodder as gift | She News- मार्शल-आर्ट, कराटे से हर्षा भर रहीं समाज में दम

जयपुरPublished: Dec 11, 2023 04:27:56 pm
औरत कोमल जरूर होती है लेकिन कमजोर नहीं। इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है हर्षा साहू ने, जो छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हैं और बच्चों को पिछले 22 साल से सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा रही हैं।
She News- मार्शल-आर्ट, कराटे से हर्षा भर रहीं समाज में दम
Rakhi Hajela
औरत कोमल जरूर होती है लेकिन कमजोर नहीं। इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है हर्षा साहू ने, जो छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हैं और बच्चों को पिछले 22 साल से सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा रही हैं। हर्षा अब तक तकरीबन लाखों बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। वह कहती हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में उनके लिए जरूरी है कि वह अपनी रक्षा करना खुद सीखें। वह उन्हें यही तकनीक सिखाने का प्रयास कर रही हैं। अपने पिता को देखकर मार्शल आर्ट सीखने वाली हर्षा के मुताबिक पिता कुश्ती के खिलाड़ी हैं और मां एथलेटिक्स में हैं। ऐसे में वही उनकी प्रेरणा बने और मैंने कराटे सीखा। उनके सिखाए मार्शल आर्ट के कई खिलाडिय़ों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं।