Opinion: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों का हो रहा है कल्याण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी दर्शन और दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन को ध्यान में रख कर अपनी सरकार की योजना बनाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के मंत्री लगातार इसकी चर्चा करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इस तरह की योजना का फायदा धरातल पर लगातार दिख भी रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण योजन का फायदा यह हुआ कि आज देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आ गए हैं.
दरअसल, कोरोना काल में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जरूरतों को समझते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की, जिसे 2028 तक लागू करने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है. पीएम नरेंद्र मोदी का साफ-साफ बताना था कि उनकी कोशिश है कि महामारी के समय या फिर आम समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए. इस योजना के तहत 80 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का काम किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 12 करोड़ शौचालय (इज्जत घर) भी बनवाने का काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान ही 9 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए.
बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव का कहना है कि दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजनाओं का लक्ष्य गरीब कल्याण होता है. उनका दावा है कि सभी योजनाओं का सूक्ष्म वैज्ञानिक विश्लेषण के तहत इसे समझा जा सकता है. जयराम विप्लव बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई तरह की सोशल इंजीनियरिंग की है, जिसके तहत उन्होंने गरीबों को एक बड़ी समस्या मानते हुए सामाजिक तौर पर इसे एक जाति बताया है और उनका कहना है कि वह इसके खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
.
Tags: PM Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 10:19 IST