Entertainment

55 साल पहले आई RRR के टक्कर की फिल्म, मारा था सिनेमा घर में ‘शतक’, साउथ में भी बने रीमेक

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा का इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना है. इन 100 सालों में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी और कुछ बनीं, लेकिन डब्बा बंद हो गई. इन 100 सालों में कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनको सालों गुजर जाने के बाद भी याद किया जाता है. किसी फिल्म की कहानी को लोग याद करते हैं तो किसी के गानों को आज भी गुनगुनाते हैं. 55 साल पहले RRR की टक्कर एक फिल्म बनी थी, जिसने सिनेमाघरों में शतक मारा था और इस फिल्म में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार यानी राजेश खन्ना नजर आए थे.

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी और फिल्म में राजेश खन्ना के साथ पर्दे पर शर्मिला टैगोर नजर आई थीं. फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. ये इन दोनों दिग्गज स्टार जोड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.

60 के दशक में सिनेमाघरों में मारा था ‘शतक’
1969 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म थी ‘आराधना’. राजेश खन्ना ने अपने दौर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. काका अकेले ऐसे भारतीय एक्टर रहे, जिन्होंने लगातार 15 सोलो हीरो वाली हिट फिल्में दी. लेकिन, उनकी एक फिल्म ऐसी रही, जो थिएटर्स में 3 साल तक धमाल मचाती रही थी. IMDb के मुताबिक, ‘आराधना’ 60 के उस दशक में 100 से ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में चलने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी. ‘आराधना’ उस वक्त साउथ के सिनेमाघरों में तीन साल चल चलने वाली फिल्म बनीं.

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna News, Rajesh Khanna Films, Rajesh Khanna hit Movies, Rajesh Khanna Birthday, Rajesh Khanna film Aradhana, Aradhana Film Unknown Facts, Aradhana Film interesting facts, 1st Hindi film to run for 100 days, Aradhana remake in south cinema, Rajesh Khanna Birth anniversary, Aradhana was competitor to RRR 55 year ago, how Aradhana was competitor to RRR 55 year ago, Rajesh Khanna film Aradhana, Aradhana Songs, Aradhana director, Aradhana release date, Sharmila Tagore aka Vandhana Tripathi, Rajesh Khanna aka Arun and Suraj Prasad Saxena, Farida Jalal, Sujit Kumar, Aradhana 1969, What is the story of Aradhana movie, entertainment news, News18 hindi discover

इसी फिल्म से राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी हिट रही थी.

उस जमाने की RRR
फिल्म के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म का तमिल और तेलुगु भाषा में भी रीमेक किया गया और हैरानी की बात ये रही कि दोनों ही वर्जन सुपरहिट रहे थे. इस फिल्म के बाद तो राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी को कई फिल्ममेकर्स ने साइन किया. एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने कहा था कि ‘आराधना’ हमारे जमाने की RRR थी.

मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे काका
शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आराधना’ पहले इस फिल्म को बनाने की इच्छा छोड़ चुके थे. लेकिन बाद में उन्होंने ये फिल्म बनाई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. राजेश खन्ना के करीबी दोस्त रहे भूपेश रासीन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना की फिल्म आराधना पहली पसंद नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर की पहली पसंद शम्मी कपूर थे. क्योंकि शम्मी और शर्मिला टैगोर की जोड़ी उस दौर में काफी हिट जोड़ी मानी जाती थी. हालांकि, शम्मी ने जब इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था तब कही ये फिल्म राजेश खन्ना की झोली में आकर गिरी थी.

55 साल पहले कमाए थे 17.85 करोड़
‘आराधना’ ने 1969 में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 17.85 करोड़ की कमाई की थी, आज के हिसाब से देखे तो फिल्म ने 900 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म RRR को भी टक्कर देती है.

Tags: Entertainment Special, Rajesh khanna, Sharmila Tagore

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj