Pakistan gets furious over India demanding Hafiz Saeed extradition | भारत ने मांगा हाफिज़ सईद तो भड़का पाकिस्तान, फिर अलापा कश्मीर राग

नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2023 04:28:35 pm
Pakistan’s Response To India Deman: भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से आतंकी हाफिज़ सईद की डिमांड की है। भारत की इस डिमांड पर अब पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
Pakistan gets furious over India demanding Hafiz Saeed extradition
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के सामने एक बड़ी डिमांड रखी है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान आंतकी हाफिज सईद को भारत को सौंप दे। भारत सरकार ने इस बारे में पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार को सूचित कर दिया है और हाफिज़ के प्रत्यर्पण से जुडी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू करने के लिए भी तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाफिज़ भारत के लिए मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक है। हाफिज़ को ग्लोबल लेवल पर भी आतंकी घोषित किया जा चुका है। यूनाइटेड नेशन्स ने भी हाफ़िज़ को आतंकी घोषित किया हुआ है। लश्कर-ए- तैयबा का सरगना हाफिज़ मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले और 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था। ऐसे में भारत सरकार उसे देश लाकर उससे पूछताछ के साथ ही दूसरी ज़रूरी कार्रवाई भी करना चाहती है। इसलिए भारत ने पाकिस्तान से संपर्क साधते हुए हाफिज़ की डिमांड की है। भारत की इस डिमांड पर अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।