Entertainment
Dunki Box Office Collection monday Day 12 shahrukh khan movie earn ter | Dunki Box Office: ‘डंकी’ ने मंडे को दिखाया दम, 12वें दिन कलेक्शन में आया भारी उछाल

मुंबईPublished: Jan 02, 2024 11:55:43 am
Dunki Box Office Collection Day 12: ‘डंकी’ ने नए साल पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने सोमवार को भी करोड़ों में कलेक्शन किया है।
डंकी ने 12वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर करोड़ों कमा रही है। सोमवार को भी डंकी ने एक बड़े पैमाने पर बड़ा कलेक्शन किया है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 29.2 करोड़ के साथ की थी। वहीं, अब रिलीज के 12 दिनों में फिल्म 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है। Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार डंकी ने सोमवार यानी नए साल के पहले दिन तूफानी कमाई की है…