Donald Trump challenges Colorado ballot ban in Supreme Court of US | डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कोलोराडो में बैलट पर लगे बैन के फैसले को दी चुनौती

नई दिल्लीPublished: Jan 04, 2024 09:56:00 am
Donald Trump Goes To Supreme Court: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब देश के सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Donald Trump
अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और विवादों का पुराना नाता है। अपने विवादों के कारण ट्रंप को अक्सर ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए भी ट्रंप ने कई ऐसे काम किए थे जिनकी वजह से ट्रंप को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 6 जनवरी, 2021 को अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के समर्थकों की हिंसा और ट्रंप के उस हिंसा को भड़काने की वजह से ट्रंप को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल ट्रंप अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। पर कुछ दिन पहले ही ट्रंप को राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए आयोग घोषित करते हुए उनका कोलोराडो (Colorado) बैलट कैंसिल कर दिया गया था। यह फैसला कोलोराडो के ही कोर्ट ने सुनाया था। अब ट्रंप ने इस फैसले को चुनौती देने की ठानी है।