Entertainment
'तुम काले हो और ठग जैसे दिखते हो' जब गोरी लड़की ने ऐसा कह ठुकराया 457 करोड़ की

When A Girl Rejected this actor proposal who has 457 crore net worth: शिवाजी राव गायकवाड जिन्हें रजनीकांत के नाम से ज्यादा लोग जानते हैं. वैसे तो वे मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं लेकिन उन्होंने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. वे अब तक 69 फिल्में कर चुके हैं जिनमें तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम की फिल्में शामिल हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माना जाता है. वे अब भी पर्दे पर बतौर लीड राज कर रहे हैं और यंग अभिनेत्रियां भी उनके संग फिल्म करने से अब भी नहीं कतरातीं. उनकी संपत्ति 2024 में 457 करोड़ आंकी गई है.