Entertainment
salaar box office collection friday day 15 prediction prabhas movie earn huge | ‘सालार’ का लगातार बरकरार बॉक्स ऑफिस पर जोश, 15वें दिन भी हुई छप्पर फाड़ कमाई

Salaar Box Office Collection Day 15 Prediction: फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने केवल दो हफ्तों में 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया।
Box Office Collection: निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है। ‘सालार’ 22 दिसंबर को ‘डंकी’ के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिये। ऐसे में फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं दो हफ्तों में फिल्म ने 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।
इस तरह हुई शुरुआत
प्रभास की ‘सालार’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है और इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में 15वें दिन भी खूब ऑडियंस पहुंच रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 308 करोड़ रुपये रहा।