World
Iowa shooting left 1 killed in school, shooter then shot himself dead | अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला, स्कूल में गोलीबारी से 1 की मौत और 5 घायल

नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2024 12:08:18 pm
Another Shooting Incident In USA: अमेरिका में गन वॉयलेंस/गोलीबारी का एक और मामला सामने आया है। यह घटना आयोवा के एक स्कूल में हुई।
Shooting in Iowa
अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) की समस्या लंबे समय से चली आ रही है और यह काफी गंभीर है। अमेरिका में अक्सर ही शूटआउट की घटनाएं होती रहती हैं। अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि स्कूल में इस मामले में सुरक्षित नहीं हैं और अक्सर ही अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। यह मामला आयोवा (Iowa) राज्य के डेस मोइनेस (Des Moines) के पास एक स्कूल में गुरुवार की सुबह घटित हुआ।