Rajasthan
Kids in UP, Bihar Twice as Likely to Die After Hospital Discharge | Study : यूपी, बिहार में निमोनिया से ठीक होने के बाद बच्चों में मौत का खतरा ज्यादा

जयपुरPublished: Jan 10, 2024 02:50:04 pm
उत्तर प्रदेश और बिहार के बच्चे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद न्यूमोनिया की ओर से मरने के लिए लगभग दोगुना जोखिम में हैं, और यह मुख्य रूप से चिकित्सा का परिचार की कमी के कारण है।
Kids in UP, Bihar Twice as Likely to Die After Hospital Discharge
उत्तर प्रदेश और बिहार के बच्चे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद न्यूमोनिया के प्रति लगभग दोगुना जोखिम में हैं, और इसका मुख्य कारण मेडिकल फॉलोअप की कमी है। जबकि न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चों की राष्ट्रीय अस्पताल मौत दर 1.9 प्रतिशत है, तो इस बीमारी की कम से कम तीन महीने बाद 3 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत होती है।