Health
605 new Covid cases, 4 deaths in India in 24 hours JN.1 sub-variant | भारत में 24 घंटे में 605 नए कोविड मामले, 4 मौतें: जेएन.1 उप-रूप चिंता का विषय

जयपुरPublished: Jan 10, 2024 12:53:00 pm
पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है, जैसा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चार नए मौत के मामले केरल और कर्नाटक से आए हैं, दोनों से दो-दो। इससे पहले, मंगलवार को कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम से कुल छह मौत के मामले दर्ज किए गए थे।
605 new Covid cases, 4 deaths in India in 24 hours JN.1 sub-variant
नई दिल्ली, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 605 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।