Rajasthan
Superbug Surprise: Antibiotic Use Just One Piece of the Puzzle | सुपरबग्स का नया राज: एंटीबायोटिक्स अकेले नहीं, जीन भी हैं जिम्मेदार!

जयपुरPublished: Jan 13, 2024 10:20:09 am
शोधकर्ताओं ने पहली बार यूके और नॉर्वे में पिछले 20 वर्षों में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग और जीवाणुओं में उपचार-प्रतिरोधी क्षमता के विकास के बीच संबंध का विश्लेषण किया है। उन्होंने पाया कि दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल ने सुपरबग्स के फैलाव को बढ़ावा जरूर दिया है, लेकिन यह अकेला कारण नहीं है।
Superbug Surprise: Antibiotic Use Just One Piece of the Puzzle
लंदन: पहली बार, शोधकर्ताओं ने पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन और नॉर्वे में एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल और सुपरबग्स (दवाओं के प्रतिरोधी बैक्टीरिया) के बढ़ने के बीच के संबंध का विश्लेषण किया है। उनका कहना है कि दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल ने सुपरबग्स के प्रसार को तेज जरूर किया है, लेकिन यह अकेला कारण नहीं है।