क्या आप भी है जबरजस्त पंतगबाज, जयपुर में होने वाला है भव्य पंतगबाजी का टूर्नामेंट, विजेता को मिलेंगे लाखों रूपए

अंकित राजपूत/जयपुर:- जयपुर में हर साल पंतगबाजी को लेकर खूब रौनक देखने को मिलती है. यहां हर साल पंतगबाजी का टूर्नामेंट होता हैं, जिसमें पंतगबाजी के दीवाने जमकर हिस्सा लेते हैं और इन टूर्नामेंटों में बेहतरीन पंतगबाज को लाखों रूपए तक का इनाम दिया जाता है. जयपुर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे ढ़ेरों पंतगबाजी के टूर्नामेंट होते हैं, जिनमें दूर-दूर से हिस्सा लेने लोग जयपुर आते हैं. इस बार भी जयपुर में जबरदस्त पंतगबाजी होने वाली है. अभी जयपुर के बाजारों में पंतगों की खूब रौनक देखने को मिल रही है और देशभर में बनने वाली पंतगें यहां आ रही हैं. जिसमें विशेष रूप से बरेली, रामपुर और अहमदाबाद की पंतगें हैं, जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. हमने बीकानेर के रहने वाले राकेश पांडे से बात की, जिन्होंने जयपुर सहित देश के अलग-अलग पतंग टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया हैं और कई टूर्नामेंट भी जीते हैं.
जयपुर में होता है लाखों रूपए का पतंग टूर्नामेंट
बीकानेर के रहने वाले राकेश पांडे जयपुर के किशनपोल बाजार में पंतगों का व्यापार करते हैं. साथ ही वह पंतगबाजी का भी खूब शौक रखते हैं. राकेश पांडे का कहना है कि उन्होंने कई पंतगबाजी के टूर्नामेंट जीते हैं और अब जयपुर में होने वाले टूर्नामेंट में भी वह हिस्सा लेंगे. जयपुर में इस बार 27 जनवरी से बस्सी के पास स्थित माली कीकोठी में पंतगबाजी का बड़ा टूर्नामेंट आयोजित होगा, जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों और शहरों से लोग आएंगे और अपने पंतगबाजी के हुनर से लाखों रूपए जितेंगे. राकेश पांडे बताते हैं कि पंतगबाजी के टूर्नामेंट में पैसे मिलते ही है, साथ ही विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी भी दी जाती है.
कैसे होता है पंतगबाजी का टूर्नामेंट
राकेश पांडे जो खूद कई सारे टूर्नामेंट में विजेता रह चुके हैं, वह बताते हैं कि पंतगबाजी के टूर्नामेंट मैच शानदार तरीके से होते हैं. जिनमें एक-एक टीम में तीन-तीन पंतगबाज रहते हैं. जिन्हें 3 पंतगें दी जाती है, जिससे पंतगबाजों को एक बार में 9 पेंच काटनी पड़ती है. इसके बाद वह विजेता बनता हैं. टूर्नामेंट में खूब सारी टीमें होती हैं, जिसमें एक टीम को 6 से 7 राउंड में पंतगबाजी कर 3-3 पेंच काटनी होती है. तब जाकर टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंचती है. राकेश पांडे बताते हैं कि जीतने वाली टीम को लाखों रूपए का इनाम दिया जाता है. जयपुर में इस बार ऑल इंडिया टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होगा, जिसमें दूर-दूर से लोग यहां पहुंचेंगे.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Makar Sankranti, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 16:42 IST