Rajasthan
Aunt left home for some work, uncle brutalized 8 year old child, admitted to hospital | मामी किसी काम से घर से चली गई, मामा ने 8 साल की मासूम से की हैवानियत, अस्पताल में भर्ती

जयपुरPublished: Jan 15, 2024 11:19:09 am
राजस्थान में छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पंद्रह साल से लेकर छोटी बच्चियों पर यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक और मामला अब बीकानेर जिले से सामने आया है।
राजस्थान में छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पंद्रह साल से लेकर छोटी बच्चियों पर यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक और मामला अब बीकानेर जिले से सामने आया है। बच्ची की उम्र सिर्फ आठ साल है। वह पंजाब से अपने ननिहाल राजस्थान के बीकानेर जिले में सक्रांति के त्योंहार पर आई थी। अब अस्पताल में है। पुलिस ने उसके मामा को डिटेन कर लिया है। मामा ने एक बार नहीं दो बार बच्ची से हैवानियत की है। मामले की जांच छतरगढ़ पुलिस कर रही है।