National
manipur violence erupted two police died and 3 bsf jawan injured | Manipur: फिर भड़की हिंसा, भीड़ में छिपकर उपद्रवियों ने की फायरिंग, 2 जवान शहीद; 3 घायल
मणिपुर में पिछले साल 3 मई को शुरू हुई हिंसा का दौर आज भी जारी है। इस हिंसा में अब तक 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और बीएसएफ के 3 जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात समूहों के कुछ सशस्त्र कैडरों ने बुधवार देर रात थौबल जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने का प्रयास किया और सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, लेकिन हमले को विफल कर दिया। बीएसएफ के तीन जवानों में से दो सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सोबराम सिंह और रामजी थे। तीसरे की पहचान कांस्टेबल गौरव कुमार के रूप में हुई। उन्हें इम्फाल के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।