Ahead of consecration of Ram Mandir and Republic Day, BSF starts Operation Sard Hawa | राम मंदिर समारोह से पहले बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर शुरू किया ऑपरेशन ‘सर्द हवा’
जयपुरPublished: Jan 18, 2024 07:06:28 pm
BSF Starts Operation Sard Hawa : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ नाम से 15 दिनों का विशेष अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 27 जनवरी तक लागू रहेगा। ऑपरेशन सर्द हवा कम तापमान और घने कोहरे के दौरान सीमा पार घुसपैठ जैसी अवांछित घटनाओं को रोकने के लिए शुरू किए गए बीएसएफ के वार्षिक शीतकालीन अभ्यास का हिस्सा है।
BSF Starts Operation Sard Hawa : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ नाम से 15 दिनों का विशेष अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 27 जनवरी तक लागू रहेगा। ऑपरेशन सर्द हवा कम तापमान और घने कोहरे के दौरान सीमा पार घुसपैठ जैसी अवांछित घटनाओं को रोकने के लिए शुरू किए गए बीएसएफ के वार्षिक शीतकालीन अभ्यास का हिस्सा है। इस ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस बार राम मंदिर की प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस समारोह के चलते बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।