There was sudden fog and cold in Bharatpur and the chill also started increasing. – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर:- भरतपुर में मौसम के बदलाव के चलते आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते शहर में विजिबिलिटी भी कम हो गई है. भरतपुर से गुजरने वाले जयपुर–आगरा नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को दिन में ही हैडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा है और कोई हादसा ना हो, इसको देखते हुए वाहन चालक वाहनों में पीली लाइट फॉग लैम्प जलाकर चल रहे हैं.
शहर में तेजी से बढ़ रहा कोहरा
कोहरे के चलते सर्दी और ठिठुरन भी अधिक बढ़ गई है. अब लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. कोहरे ने पूरे वातावरण को अपने आगोश में ले लिया है. वहीं अब कोहरे और ठंड बढ़ने से किसानों को फसलों में इसका फायदा अधिक मिलेगा. कोहरे के कारण फसलों पर भी ओस की बूंदें टपक रही हैं. वहीं अब कोहरे ने ट्रेनों की भी चाल बिगाड़ दी है. भरतपुर स्टेशन पर आने वाली ट्रेन,गोल्डन टेंपल मेल, जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन,पश्चिम एक्सप्रेस,अवध एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर आ होकर आधा से डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं.
नोट:- राजस्थान में यहां है कारसेवकों का शहीद स्मारक, रामभक्तों ने सीने पर खाई थी गोलियां, भावुक कर देगी कहानी
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में अब लगातार घना कोहरा छाया रहेगा और तापमान भी गिरने की संभावना हो सकती है. बता दें कि अब प्रदेश में अचानक से मौसम में बदलाव के चलते शीतलहर चालू हो गई है. अब इन दिनों कोहरे के चलते सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. अब तेज ठंड और कोहरे के चलते लोग अपने घरों से बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकल रहे हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 11:32 IST