Exercise started in Congress regarding Lok Sabha candidates | कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद तेज, जिलों में शुरू होगा रायशुमारी का दौर

जल्द ही जिलों में संगठनात्मक बैठकों के जरिए जिताऊ चेहरों का लिया जाएगा फीडबैक
जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस में हलचल तेज है। 17 और 18 जनवरी को दो दिन प्रदेश चुनाव समिति, स्क्रीनिंग और कोर कमेटी की बैठकों के बाद अब जिताऊ चेहरों की तलाश की कवायद शुरू हो गई है। लोकसभा सीटों के कार्डिनेटर्स और जिलों के प्रभारी जल्द ही अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर संगठनात्मक बैठकों के जरिए जिताऊ चेहरों के बारे में फीडबैक लेंगे। बताया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर भी दावदारों के बारे में कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद करके फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा अग्रिम संगठनों एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला और कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी की जाएगी। साथ ही पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों से चर्चा होगी।
15 फरवरी तक देनी है रायशुमारी रिपोर्ट
लोकसभा कॉर्डिनेटर्स और संगठन के जिला प्रभारियों को 15 फऱवरी तक रायशुमारी की रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपनी है। इसके बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। बताया जाता है कि पार्टी इस बार मार्च माह में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।