Rajasthan
Hookah was being served under the cover of cafe, operator arrested | कैफे की आड़ में पिला रहे थे हुक्का, संचालक गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 24, 2024 06:36:59 pm
जयपुर। जयपुर शहर में कैफे की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस लगातार दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी हुक्का पिलाने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है
कैफे की आड़ में पिला रहे थे हुक्का, संचालक गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर शहर में कैफे की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस लगातार दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी हुक्का पिलाने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक सप्ताह में ही चार से ज्यादा जगह पर कार्रवाई की है। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने मंगलवार को कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई कर संचालक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चिलम, पाइप और तम्बाकू फ्लेवर भी जब्त किया है।