Entertainment
Has Ankita Lokhande been evicted from bigg boss 17 winner | विनर रेस से कट गया एक और नाम! क्या एविक्ट हो गई अंकिता लोखंडे?

मुंबईPublished: Jan 28, 2024 11:08:38 pm
‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी से टीवी की बहू अंकिता लोखंडे दूर हो चुकी हैं। अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर और अभिषेक कुमार रह गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है।
ट्रॉफी की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं। उनके घर से बाहर निकलने पर फैंस बेहद निराश हो गए हैं। अब अभिषेक और मुनव्वर के बीच कड़ी टक्कर होगी। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे के साथ मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी भी बिग बॉस के हाउस से बाहर हो चुके हैं। सोशल मीडिया ट्विटर पर BiggBoss_Tak नाम के हैंडल ने दावा किया है।