ड्रोन हमलों के बाद ईरान और पाकिस्तान अब करने क्या करने जा रहे? रिश्ते खराब होने के बाद दोनों की बीच पहली बार…

ईरान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य नजर पाकिस्तान पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. ड्रोन हमलों के बाद यह पहली महत्वपूर्ण मुलाकात है और दोनों देश आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
पाकिस्तान और ईरान के बीच हुए ड्रोन हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला जा रहा था और दोनों देशों ने अपने-अपने देश के राजदूतों को भी काम पर ना भेजने का फैसला किया था. इस बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर दो बार बातचीत थी और इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान के विदेश मंत्री को अपने यहां आने का निमंत्रण दिया, जिसके बाद ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. ईरान के विदेश मंत्री वहां पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से बातचीत के अलावा भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी से बातचीत करेंगे.
माना जा रहा है कि बैठक के बाद दोनों देशों के द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है, जिसमें दोनों देश के बीच तनाव घटाने समेत कुछ महत्वपूर्ण घोषणा भी की जा सकती है.
पाकिस्तान ने ईरान से की जांच कराने की मांग
पाकिस्तान ने ईरान में अपने नौ नागरिकों की निर्मम हत्या की व्यापक जांच कराने की मांग की है. सीमा पार से एक-दूसरे के खिलाफ गोलाबारी के बाद दोनों देशों के बीच आए तनाव के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई थी. पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने नौ पाकिस्तानी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया था. ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सरवन शहर के पास स्थित सिरकन में एक घर में नौ गैर-ईरानी लोगों की हत्या कर दी.
किसी भी समूह या व्यक्ति ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने हमले की व्यापक जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित मुकदमा चलाने की मांग की है. विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि हम ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की तुरंत जांच करने एवं इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने इस ‘जघन्य और घृणित’ हमले की निंदा की.
.
Tags: Iran, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 10:13 IST