Rajasthan
Two promotions each to 150 favorite engineers on the basis of canceled | निरस्त वरीयता सूची के आधार पर 150 चहेते इंजीनियरों को दो-दो पदोन्नति

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 06:34:40 pm
– जल संसाधन विभाग : कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एसीबी को नहीं दी गई जांच की अनुमति
– एसआईटी से जांच कराने की मांग
जल संसाधन विभाग में 1999 में निरस्त हो चुकी अस्थायी वरीयता सूची को आधार बना कर 150 चहेते इंजीनियरों को दो-दो पदोन्नति देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रिटायर्ड इंजीनियरों ने 24 जनवरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जांच कराने की मांग की है।