किशनगढ़ बास में सड़क पर चल रहा था आदमी, तभी दिखा लेडीज पर्स, खोलते ही फटी रह गईं आंखें, भागता हुआ पहुंचा थाने

Last Updated:March 13, 2025, 08:07 IST
Alwar News: पैसा ऐसी चीज है, जो अच्छे- अच्छे इंसान के अदर लालच पैदा कर देता है. लेकिन आज हम आपको खैरथल के किशनगढ़ बास इलाके की ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक आढ़ती को रास्ते में लेडीज पर्स मिला …और पढ़ेंX
सड़क पड़ा मिला सोने से भरा हुआ पर्स सौंपा
हाइलाइट्स
खैरथल में मोतीलाल को सड़क पर सोने से भरा पर्स मिलामोतीलाल ने पर्स थाने में जमा करवा कर ईमानदारी दिखाईपर्स पाकर रानी कौर खुशी से झूम उठीं
अलवर:- पैसा एक ऐसी चीज है जो भाई को भाई से और दोस्त को दोस्त से, पिता को पुत्र से भी लड़ा देता है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे ईमानदार लोग अभी भी हैं, जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. हाल ही में ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है खैरथल के मोतीलाल ने, उन्होंने ने सीकरी निवासी रानी कौर का गहनों से भरा पर्स लौटाकर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है. चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या
सड़क पर सोने से भरा मिला लेडीज पर्सदरअसल, अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास इलाके में एक व्यक्ति को सड़क पर लेडीज पर्स पड़ा मिला. जैसे ही उन्होंने पर्स को खोला, तो सोने को देख उसकी आंखे चौंधिया गईं. हालांकि सोने की चमक ने उस व्यक्ति के ईमान को डिगने नहीं दिया. उस सोने से भरे पर्स को उस व्यक्ति ने तुरंत खैरथल थाने में जमा करवाया. जैसे ही वह थाने में पहुंचा, तो कुछ देर बाद पर्स के असली मालिक भी थाने पहुंच गए और अपना पर्स पाकर खुशी से झूम उठे.
बच्चे को दूध पिलाने की वजह से गिरा पर्सवहीं इसको लेकर अलवर जिले के सीकरी गांव निवासी रानी कौर ने बताया, कि वो अपने भाई के साथ किशनगढ़बास से बाइक से एक बारात में जा रही थीं, तभी चलती बाइक पर बच्चे को दूध पिलाने के चक्कर में उसका पर्स गिर गया था. पर्स में करीब 10 से 12 लाख रुपए के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन था.
मोतीलाल खैरथल मंडी में हैं आढ़तीआपको बता दें, कि पर्स लौटाने वाला व्यक्ति खैरथल का मोतीलाल था, जो कि खैरथल मंडी में आढ़ती हैं. अब पूरे खैरथल कस्बे में इस ईमानदार आढ़ती की चर्चा है. वहीं पुलिस ने भी ईमानदार आढ़ती को मिठाई खिलाकर उसकी ईमानदारी की सराहना की.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 08:07 IST
homerajasthan
किशनगढ़ में सड़क पर पड़ा था पर्स, खोलते ही फटी रह गई आंखें, दौड़कर पहुंचा थाने