Rajasthan
JLF 2024 from February, Diya Kumari to inaugurate | Jaipur Literature Festival 2024 : एक फरवरी से शुरू होगा जेएलएफ, दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन
जयपुरPublished: Jan 31, 2024 08:23:58 pm
JLF 2024 : जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का 17वां संस्करण 1 फरवरी से शुरू होगा। यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और भव्य होगा। गुलाबी नगरी जाने-माने लेखकों, वक्ताओं, विचारकों और अन्य लोगों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
JLF 2024 : जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का 17वां संस्करण 1 फरवरी से शुरू होगा। यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और भव्य होगा। गुलाबी नगरी जाने-माने लेखकों, वक्ताओं, विचारकों और अन्य लोगों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पांच दिनों तक चलने वाला इस फेस्टिवल का आयोजन इस साल होटल क्लाक्र्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य साहित्यिक समारोह में 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे और 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी।