Religion
Vasant Panchami will be celebrated in Revati Nakshatra in 2024 do saraswati devi worship like this in magh navratri | रेवती नक्षत्र में मनेगी वसंत पंचमी, ऐसे करें पूजा

भोपालPublished: Jan 31, 2024 09:41:01 pm
Vasant Panchami माघ गुप्त नवरात्रि के पांचवे दिन वसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी, इस बार की वसंत पंचमी विशेष है। यह रेवती नक्षत्र में मनाई जाएगी, इसलिए इसका पुण्यफल बढ़ गया है तो आइये जानते हैं इस दिन पूजा कैसे करें..
वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा
देवी आराधना का पर्व माघ गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से शुरू होगा। इन दिनों देवी की गुप्त रूप में पूजन की जाती है। इस बार गुप्त नवरात्रि पूरे नौ दिन की रहेगी। 18 फरवरी को नवरात्र की पूर्णाहुति होगी। नवरात्रि के पांचवें दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी।