Entertainment
Before Kriti Sanon These Actors Impressed As Robot | वो इंडियन स्टार्स जो पर्दे पर रोबोट बनकर हुए सुपरहिट, क्या कृति सेनन दे पाएंगी इनको टक्कर?

मुंबईPublished: Jan 31, 2024 07:24:25 pm
Kriti Sanon As Robot: बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘तेरी यादों में ऐसा उलझा जिया’। इसमें कृति सैनन एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं। उनसे पहले भी कई एक्टर्स फिल्मों में रोबोट का रोल प्ले कर चुके हैं.
Kriti Sanon As Robot: बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘तेरी यादों में ऐसा उलझा जिया’। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काफी इंटरेस्टिंग भी है। अमित जोशी और आराधना शाह ने मिलकर इसे डायरेक्ट किया है।