जाह्नवी कपूर ने BF शिखर पहाड़िया की मां -भाई पर बरसाया प्यार, कहा-सबसे अच्छे लोग…

नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में है. कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को डेट कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट पर कमेंट कर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फैमिली को ‘सबसे अच्छे लोग’ कहा है.
बता दें कि वीर पहाड़िया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक हालिया फोटो के साथ अपनी मां के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. अब अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की मां और भाई को एक साथ देखने के बाद जाह्नवी खुद को काबू नहीं कर पाईं. उन्होंने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें ‘सबसे अच्छे लोग’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर कीं. अब सोशल मीडिया पर जाह्नवी की ये रिएक्शन वायरल हो चुका है.
कॉफी विद करण में की थीं शिखर की तारीफें
शिखर पहाड़िया को लेकर जाह्नवी तब चर्चा में आ गई है. जब उन्होंने कॉफी विद करण (Koffe With Karan) में शिखर पहाड़िया का नाम लिया. शो में जाह्नवी ने शिखर की खूब तारीफें की थी. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया हैं लेकिन अक्सर दोनों को उनके साथ लंच और डिनर डेट पर जाते हुए देखा जाता है.
कौन है शिखर पहाड़िया
शिखर पहाड़िया राजनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. कथित तौर पर शिखर और जाह्नवी पहले सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 में करण जौहर ने डेटिंग की अफवाहों की लगभग पुष्टि कर दी थी, लेकिन जाह्नवी ने तब कहा था कि वह सिंगल हैं. हालांकि अब दोनों एक बार फिर से साथ गए हैं. अब उन्हें अक्सर एक साथ देखा जाता है और शिखर ने कई मौकों पर बोनी कपूर और अर्जुन कपूर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई हैं.इतना ही नहीं शिखर और जाह्नवी दोनों की स्कूल से अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों ने हाईस्कूल तक साथ पढ़ाई की है.
देवारा फिल्म से करेंगी तेलुगु डेब्यू
काम की बात करें तो, जाह्नवी जल्द ही फिल्म देवारा से अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी. वह कथित तौर पर वरुण धवन के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगी. अपनी अदाकारी के साथ-साथ वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से भी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही हैं.
.
Tags: Entertainment news., Janhvi Kapoor
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 09:48 IST