cbse board exams will start from 15th february – News18 हिंदी

कालूराम जाट/दौसा: – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बता दें कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं. रेगुलर विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड स्कूल की ओर से प्रदान किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं व 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.
पिछले साल की तुलना में हुई परीक्षार्थियों की बढ़ोत्तरी
बता दें कि इस बार अजमेर रीजन से करीब 3 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. पिछली परीक्षा की तुलना में करीब 10 प्रतिशत परीक्षार्थियों की बढ़ोत्तरी हुई है. प्रायोगिक परीक्षाएं 14 तक पूरी हो जाएंगी. इसके बाद सैद्धांतिक परीक्षाओं का दौर शुरू होगा. सीबीएसई सूत्रों के मुताबिक अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इस बार कक्षा 10वीं में करीब 1.60 लाख और 12वीं में करीब 1.40 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे.
विद्यार्थियों को ऑनलाइन करवाएंगे रीविजन
10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ‘स्कूल आफ्टर स्कूल’ कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क लाइव कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इन कक्षाओं के तहत अब विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिवीजन भी करवाया जाएगा. लाइव कक्षाओं का संचालन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार शाम 5 से 8 बजे तक किया जा रहा है. बोर्ड कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को मिशन ज्ञान पेपर संचालित इन लाइव रिवीजन कक्षाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित जारी किए गए हैं.
दरअसल पिछले साल करीब 2 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठे थे. इस बार सीबीएसई द्वारा अजमेर रीजन में करीब 600 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी. वहीं दिव्यांग व विशेष आवश्यकता वाले स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई के मुख्यालय के आदेशों के अनुसार ही विशेष सुविधाएं दी जाएगी.
.
Tags: Cbse, Cbse board, Cbse exam, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 15:01 IST