jal jeevan mission | जल जीवन मिशनः केन्द्र सरकार राजस्थान में हर घर जल कनेक्शन के लिए 90ः10 के अनुपात में जारी करे केन्द्रीय सहायता

जयपुरPublished: Feb 08, 2024 06:41:44 pm
मुख्यमंत्री भजन लाल और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जल जीवन मिश नकी समीक्षा
पेयजल परियोजनाओं में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार और इंजीनियरों के खिलाफ होगी कार्रवा
ई
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बुधवार को राज्य में हर घर जल कनेक्शन के लिए चल रहे जल जीवन मिशन (जेजेएम) की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से आग्रह किया कि राज्य के रेगिस्तानी जिलों में बिखरी हुई आबादी, जलस्रोत से आबादी क्षेत्रों की दूरी और हर घर जल कनेक्शन की लागत को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय सहायता 50ः50 के स्थान पर 90ः10 के अनुपात में जारी हो। इससे सभी पात्र परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत केवल 46 फीसदी परिवारों को ही जल कनेक्शन जारी हुए थे।